Thursday, 4 February 2021

अंतर्रात्मा

 


ये अंतर्रात्मा क्या होती है माँ?

बिटिया ने एक कहानी पढ़ते-पढते पूछा।

 'मन' मैंने कहा।

 'मन' का मतलब क्या?उसने पूछा!

 "मन जो दिमाग से अलग होता है।

बुद्धि-विवेक,छल-प्रपंच से अलग जिसकी ध्वनि सुनी जा सकती है,जहाँ से सदा सच्ची और अच्छी आवाज़ आती है।

मैंने कहा।


सबको सुनाई पड़ती है "अंतर्रात्मा की आवाज़"?उसने पूछा

"हाँ लगभग हर मनुष्य को किसी भी काम करने के पहले,जीवन की हर दुविधा में सही-गलत के निर्णय में सहायक होती है।"मैंने कहा।

"उसने लगभग उदास होते हुये कहा,आजकल लगता है अंतरात्मा ने बात करना बंद कर दिया है मनुष्यों से!"


"नहीं बेटा मनुष्य अंतर्रात्मा की आवाज़ सुनना नहीं चाहते हैं क्योंकि अंतरात्मा के बताये राह पर चलना आसान नहीं होता है।"


#श्वेता

चिड़़िया

चीं-चीं,चूँ-चूँ करती नन्हीं गौरेया को देखकर  मेरी बिटुआ की लिखी पहली कविता जो  उसने ५वीं कक्षा(२०१७) में लिखा था  और साथ में उसके द्वारा  बन...